यूपी : पटाखा फैक्ट्री में धमाका, सात मरे - Zee News हिंदी

यूपी : पटाखा फैक्ट्री में धमाका, सात मरे




फरुखाबाद : उत्तर प्रदेश में फरुखाबाद जिले के मोहम्मदाबाद क्षेत्र में मंगलवार को अवैध रूप से पटाखे बनाने की फैक्ट्री में हुए विस्फोट में सात लोगों की मौत हो गई तथा चार अन्य घायल हो गए। इस मामले में मोहम्मदाबाद थाने के प्रभारी निरीक्षक तथा मदनपुर चौकी के प्रभारी को निलम्बित कर दिया गया है तथा आठ सिपाहियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिये गए हैं।

 

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि खिमसेपुर में अनीस उर्फ नरसू नामक व्यक्ति के मकान में अवैध रूप से पटाखों के निर्माण का कारखाना संचालित किया जा रहा था। मकान के तहखाने में पटाखों से भरा थला हटाने की कोशिश किए जाने के दौरान पटाखों में जबर्दस्त विस्फोट हो गया।

 

उन्होंने बताया कि धमाका इतना शक्तिशाली था कि मकान की चारों दीवारें और छत ढह गईं, जिसके मलबे में दबने से रियाज (22), बड़ी (25), नन्हा (17), गुड्डन (20), आयशा (11), शकीला (45) और नसीम (45) की मौत हो गई।
सूत्रों के मुताबिक इस हादसे में चार लोग जख्मी हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि धमाके की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि उसके आसपास के करीब आधा दर्जन मकानों की दीवारों में दरारें पड़ गईं।

 

इस बीच, पुलिस महानिरीक्षक चंद्रप्रकाश ने इस मामले में मोहम्मदाबाद थाने के प्रभारी निरीक्षक के. के. गौतम तथा मदनपुर चौकी के प्रभारी ए. के. सिंह को निलम्बित कर दिया गया है तथा आठ सिपाहियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। जिला प्रशासन ने मामले की मजिस्ट्रेट से जांच कराने के आदेश दिए हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 18, 2011, 21:44

comments powered by Disqus