Last Updated: Monday, January 9, 2012, 16:04
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में काले धन के इस्तेमाल को रोकने के लिये निर्वाचन आयोग के निर्देश पर शुरू किए गए निरीक्षण अभियान के तहत राज्य के विभिन्न जिलों में आज बड़े पैमाने पर बेनामी रकम बरामद की गई।
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी उमेश सिन्हा ने यहां बताया कि राज्य के विभिन्न हिस्सों में कालेधन के लेनदेन और हस्तांतरण को रोकने के लिए चलाई गई मुहिम के दौरान अब तक 10 करोड़ से ज्यादा धनराशि ज़ब्त की जा चुकी है।
उन्होंने बताया कि आज गाजियाबाद में एक कार से 13 करोड़ 10 लाख रुपये बरामद किए गए। कार सवार लोगों ने बताया कि वे इस रकम में से 12 करोड़ 50 लाख रुपये आटोमेटिक टेलर मशीन (एटीएम) में रखने के लिए वह नकदी ले जा रहे हैं, लेकिन इसे साबित करने के लिए उनके पास कोई दस्तावेज नहीं था।
सिन्हा ने बताया कि लखीमपुर खीरी में भी दो वाहनों से कुल दो करोड़ रुपए बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों के मुताबिक अगर कोई व्यक्ति बिना समुचित दस्तावेज लिये ढाई लाख रुपये से ज्यादा की रकम ले जा रहा हो तो उसे जब्त किया जाना अनिवार्य होगा।
इस बीच, राज्य पुलिस ने बताया कि सूबे में पिछले 24 घंटे के दौरान करीब चार करोड़ रुपए की बेनामी रकम बरामद की जा चुकी है। पुलिस महानिरीक्षक (अपराध) जीपी शर्मा ने यहां संवाददाताओं को बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य के विभिन्न स्थानों पर तलाशी के दौरान तीन करोड़ 92 लाख रुपए बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि इसमें से एक करोड़ 54 लाख रुपए छत्रपति शाहूजी महाराज नगर में, जबकि एक करोड़ 51 लाख रुपये मोहनलालगंज में बरामद किए गए हैं।
(एजेंसी)
First Published: Monday, January 9, 2012, 21:34