यूपी: मंत्री आजम खान खफा, छोड़ा कामकाज

यूपी: मंत्री आजम खान खफा, छोड़ा कामकाज


लखनऊ : उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री आजम खान ने प्रशासनिक अधिकारियों के रवैये से खफा होकर विभागीय कामकाज ही छोड़ दिया है। शीर्ष नेतृत्व द्वारा आजम को मनाने की कोशिशें भी शुरू हो गई हैं। अखिलेश सरकार के कार्यकाल के दौरान ऐसा पहला मौका आया है जब किसी कैबिनेट मंत्री ने अधिकारियों के कामकाज से खफा होकर विभागीय कामकाज देखना ही बंद कर दिया है।

आजम खान ने विभागीय कामकाज से फिलहाल अपने हाथ खींच लिए हैं। उन्होंने अधिकारियों को अपने पास कोई फाइल न भेजने की हिदायत भी दे डाली है साथ ही कार्यालय की पत्रावलियों को भी लौटा दिया है।

नगर विकास विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी की मानें तो आजम के निजी सचिव ने नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव को एक पत्र लिखकर मंत्री के हवाले से यह कहा है कि विभाग में काफी अनुशासनहीनता व्याप्त है और जब तक अनुशासनहीनता रहेगी, उनके लिए विभागीय पत्रावलियां देखना सम्भव नहीं होगा।

अधिकारी ने बताया कि पत्र में निजी सचिव ने प्रमुख सचिव से कहा है कि विभाग की किसी भी पत्रावली को मंत्री के सामने प्रस्तुत न किया जाए। (एजेंसी)

First Published: Thursday, August 30, 2012, 14:22

comments powered by Disqus