Last Updated: Sunday, July 21, 2013, 22:41
लखनऊ : प्रदेश में शारदा नदी पलियाकला में, घाघरा नदी एल्गिन ब्रिज पर व अयोध्या तथा तृतीर्पार में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। प्रदेश की प्रमुख नदियों के जलस्तर में गंगा नदी का जलस्तर अंकिनघाट कानपुर, रायबरेली, इलाहाबाद, मिजार्पुर, वाराणसी, गाजीपुर तथा बलिया में बढ़ रहा है।
रामगंगा नदी का जलस्तर बिजनौर, मुदराबाद तथा बरेली में बढ़ रहा है। यमुना नदी का जलस्तर आगरा व इलाहाबाद में, बेतवा नदी का जलस्तर झांसी में तथा केन नदी का जलस्तर बांदा में बढ़ रहा है। गोमती नदी का जलस्तर सीतापुर, लखनऊ तथा सुल्तानपुर में बढ़ रहा है। सई नदी का जलस्तर लखनऊ व रायबरेली में बढ़ रहा है। घाघरा नदी का जलस्तर बाराबंकी तथा फैजाबाद में बढ़ रहा है।
ताजा जानकारी के मुताबिक राप्ती नदी का जलस्तर बहराइच व श्रावस्ती में तथा बूढ़ी राप्ती का जलस्तर सिद्धार्थनगर में बढ़ रहा है। प्रदेश में फरूर्खाबाद, कानपुर नगर, रायबरेली, इलाहाबाद , औरैया, हमीरपुर, झांसी, बांदा, लखनऊ, सुल्तानपुर, लखीमपुर खीरी तथा बलरामपुर में पिछले 24 घण्टें में 25 मिमी से अधिक वर्षा होने की सूचना प्राप्त हुई है। मौसम विभाग से प्राप्त सूचना के अनुसार अगले 48 घण्टे में प्रदेश के एक या दो स्थानों पर भारी वर्षा होने की सम्भावना है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, July 21, 2013, 22:41