Last Updated: Sunday, January 22, 2012, 06:07
लखनऊ: राजधानी लखनऊ सहित उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में सर्द हवाओं का दौर जारी है। धूप निकलने से ठंड से कुछ राहत तो मिली, लेकिन तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। रविवार सुबह राजधानी लखनऊ का न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री कम था।
मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने संवाददाताओं को बताया, जम्मू एवं कश्मीर, हिमाचल प्रदेश एवं उत्तराखण्ड से आने वाली सर्द हवाओं के कारण ठंड बढ़ रही है।
मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में आसमान साफ रहेगा और धूप खिलेगी, जिससे दिन के समय सर्द हवाओं से कुछ राहत रहेगी लेकिन रातें काफी सर्द होंगी। न्यूनतम तापमान सामान्य से कम रहने की सम्भावना है।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, January 22, 2012, 11:38