Last Updated: Saturday, May 26, 2012, 17:27
लखनऊ : उत्तर प्रदेश प्रचंड गर्मी की चपेट में है और हाल-फिलहाल तपिश से निजात मिलने के आसार नहीं है। इलाहाबाद में पारा 47 डिग्री को पार कर गया है।
मौसम विभाग के सूत्रों के मुताबिक पूर्वी तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अनेक इलाके भयंकर गर्मी और लू की चपेट में हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान वाराणसी, इलाहाबाद, फैजाबाद, कानपुर, लखनउ, बरेली, मुरादाबाद, आगरा, गोरखपुर, झांसी तथा मेरठ मंडलों में दिन का तापमान सामान्य से कई डिग्री ज्यादा रहा।
इस दौरान इलाहाबाद राज्य का सबसे गर्म स्थान रहा, जहां का अधिकतम तापमान 47. 2 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से पांच डिग्री ज्यादा था।
पिछले 24 घंटे के दौरान आगरा में अधिकतम तापमान 46. 1 डिग्री, वाराणसी में 45. 7 डिग्री, कानपुर में 45 डिग्री, लखनऊ तथा झांसी में 44. 5 डिग्री तथा मेरठ में 43. 2 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से तीन से पांच डिग्री ज्यादा था।
अगले 24 घंटे के दौरान मौसम आमतौर पर सूखा रहने का अनुमान है, जबकि गर्मी से राहत मिलने के फिलहाल आसार नहीं हैं। (एजेंसी)
First Published: Saturday, May 26, 2012, 17:27