Last Updated: Monday, April 1, 2013, 11:05
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सात शहरों में सेट टॉप बॉक्स (एसटीबी) नहीं लगवा पाने वाले लाखों उपभोक्ताओं के टेलीविजन रविवार रात 12 बजे के बाद बंद हो गए। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने एसटीबी लगाने की अंतिम तिथि 31 मार्च तय की थी। कहा गया था कि इसके बाद एनालॉग सिग्नल का प्रसारण बंद हो जाएगा और केवल डिजिटल सिग्नल का ही प्रसारण हो सकेगा।
राज्य में राजधानी लखनऊ के अलावा आगरा, वाराणसी, इलाहाबाद, मेरठ, गाजियाबाद और कानपुर में 10 लाख से अधिक ऐसे उपभोक्ताओं के टेलीविजन बंद हो गए, जिन्होंने अब तक एसटीबी नहीं लगवाया है।
राजधानी की बात की जाए तो यहां करीब साढ़े पांच लाख उपभोक्ता हैं, जो एनालॉग सिग्नल से प्रयोग कर रहे हैं। मनोरंजन कर विभाग के पास साढ़े तीन लाख उपभोक्ताओं का ही हिसाब है। बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं को अब भी एसटीबी नहीं उपलब्ध कराए जा सके हैं।
मांग के मुताबिक एसटीबी की आपूर्ति समय से नहीं सकी, जिस कारण राजधानी के करीब तीन लाख उपभोक्ताओं को एसटीबी उपलब्ध नहीं कराए जा सके। कमोवेश यही हाल राज्य के दूसरे सात शहरों का भी है, जहां एसटीबी लगवाना अनिवार्य किया गया है।
सेट टॉप बॉक्स की भारी किल्लत को देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दो दिन पहले केंद्रीय सूचना एंव प्रसारण मंत्रालय से एसटीबी लगाने की तिथि बढ़ाने का अग्रह किया था, लेकिन सूचना प्रसारण मंत्रालय ने इसे नहीं माना। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 1, 2013, 11:05