यूपी में मानसून ने किया पश्चिम का रुख

यूपी में मानसून ने किया पश्चिम का रुख

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में मानसून का रुख अब पश्चिम की तरफ हो चला है और पिछले 24 घंटे में सूबे के कई इलाकों में कई स्थानों पर भारी बारिश हुई। प्रदेश में कई स्थानों पर क्वानो, घाघरा और शारदा नदियों का कहर जारी है। मौसम विभाग के सूत्रों ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य के अधिसंख्य पश्चिमी मंडलों में कई स्थानों पर बारिश हुई, जबकि पूर्वी हिस्सों में भी मानसून की गतिविधियां दर्ज की गयीं।

इस अवधि में बहेड़ी (बरेली) में सबसे ज्यादा 17 सेंटीमीटर बारिश रिकार्ड की गयी। इसके अलावा भिनगा (श्रावस्ती) में 11, नकुड़ (सहारनपुर) में छह, पलियाकलां और काकरधारी में पांच-पांच, नजीबाबाद और जौनपुर में चार-चार, सिरौली गौसपुर (बाराबंकी), रामपुर तथा सिधौली में तीन-तीन सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गयी।

उन्होंने बताया कि अगले 24 घंटे के दौरान राज्य के पश्चिमी हिस्सों में अनेक जगहों पर जबकि पूर्वी भागों में कुछ स्थानों पर बारिश होने का अनुमान है। इस बीच, केन्द्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक क्वानो नदी चंद्रदीपघाट (गोंडा) और मुखलिसपुर (संतकबीरनगर) में अब भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।

शारदा नदी का जलस्तर पलियाकलां (लखीमपुर खीरी) में लाल निशान से उपर बना हुआ है और उसमें लगातार वृद्धि हो रही है। गंगा नदी फतेहगढ़ और बलिया, राप्ती नदी बर्डघाट (गोरखपुर) और गंगा फतेहगढ़ में खतरे के निशान के नजदीक बह रही है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, July 6, 2013, 19:40

comments powered by Disqus