यूपी में रिफाइंड तेल कारखाने में भीषण आग

यूपी में रिफाइंड तेल कारखाने में भीषण आग

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में शुक्रवार को रिफाइंड तेल के एक कारखाने में भीषण आग लगने से लाखों रुपए की सम्पत्ति जलकर खाक हो गई। आग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। घटना पिलखुआ थाना क्षेत्र की है, जहां एनसीएलएल नामक रिफाइंड तेल कारखाने के एक हिस्से में शुक्रवार तड़के लगी आग कुछ ही देर में भयावह हो गई। आग बुझाने के लिए करीब आठ दमकल की गाड़ियों को बुलाया गया। छह घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

आग की सूचना मिलने पर जो भी श्रमिक कारखाने में मौजूद थे, वे सुरक्षित बाहर निकल आए। आग से हुए नुकसान का वास्तविक आकलन फिलहाल नहीं हो सका है। आग में रिफाइंड तेल रखे गत्ते और कुछ मशीनें भी जल गई हैं। पुलिस का कहना है कि ऐसा लग रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। (एजेंसी)

First Published: Friday, May 10, 2013, 13:01

comments powered by Disqus