Last Updated: Wednesday, January 4, 2012, 07:29
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के लगभग सभी हिस्सों में पर्वतीय क्षेत्रों से आने वाली सर्द हवाओं के चलने से ठिठुरन जारी है। हालांकि न्यूतनतम तापमान लगातार दूसरे दिन सामान्य के अधिक दर्ज किया गया।
राजधानी लखनऊ सहित ज्यादातर हिस्सों में सुबह से कोहरा छाया हुआ था। मौसम विभाग की तरफ से धूप खिलने की बात कही गई है। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि धूप खिलने से लोगों को दिन में तो ठिठुरन और सर्द हवाओं से राहत तो मिलेगी, लेकिन शाम ढलते ही सर्द हवाओं का असर बढ़ जाएगा, जिससे रातें काफी सर्द होंगी।
उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में सुबह और रात के समय घना कोहरा छाने की सम्भावना है, जिससे रेल, सड़क और हवाई यातायात प्रभावित हो सकता है। बुधवार सुबह राजधानी लखनऊ का न्यूनतम तापमान 9.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से दो डिग्री अधिक था।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 4, 2012, 12:59