Last Updated: Wednesday, December 5, 2012, 20:46
लखनऊ: बाबरी मस्जिद के विवादित ढांचे को ढहाए जाने की 20वीं बरसी की पूर्व संध्या पर उत्तर प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। जिलाधिकारियों को धार्मिक एवं सरकारी प्रतिष्ठानों पर कड़ी नजर रखने को कहा गया है और इसके लिए अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की भी व्यवस्था की गई है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बुधवार को बताया कि फैजाबाद जिले में धार्मिक एवं राजनीतिक कार्यक्रमों पर भी पूरी तरह से रोक लगा दी गई है।
उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) अरुण कुमार ने कहा कि प्रदेश के सभी 75 जिलों के पुलिस अधीक्षकों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए दिशा निर्देश दिया गया है।
उन्होंने कहा कि हमने जिले के सभी पुलिस अधीक्षकों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की है। छह दिसम्बर को कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।
अयोध्या क्षेत्र में प्रांतीय सशस्त्र बल (पीएसी) की 14 कम्पनियां तैनात की गई हैं। सुरक्षा के लिहाज से अयोध्या को अलग अलग क्षेत्रों में बांटा गया है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, December 5, 2012, 20:46