Last Updated: Tuesday, April 9, 2013, 19:26
ज़ी न्यूज ब्यूरोबुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में 10 साल के बलात्कार पीड़ित को सलाखों के पीछे रखने के मामले में दो महिला सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया गया है। लापरवाही बरतने को लोकर थानाध्यक्ष, सीनियर सब इंस्पेक्टर को भी लाइन हाजिर कर दिया गया है।
गौरतलब है कि कि यूपी के बुलंदशहर में एक 10 साल की मासूम का बलात्कार किया गया था। जब पीड़ित बच्ची के घरवाले रिपोर्ट दर्ज कराने महिला थाने पहुंचे तो वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने पीड़ित बच्ची को ही सलाखों के पीछे डाल दिया था। फिलहाल आरोपी फरार है।
बच्ची के परिजनों का आरोप है कि गांव के ही एक दबंग ने उसके साथ रेप किया। जब उनकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस तो दर्ज कर लिया। लेकिन 10 साल की इस मासूम को भी महिला थाने के हवालात में डाल दिया। पुलिस नहीं चाहती थी कि आरोपी की गिरफ्तारी से पहले यह मामला मीडिया तक पहुंच जाए।
जब मामला मीडिया में उछला तो पुलिस कप्तान ने इसकी जांच के आदेश दे दिए और कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
First Published: Tuesday, April 9, 2013, 19:26