Last Updated: Sunday, May 13, 2012, 03:33
ज़ी न्यूज ब्यूरो/एजेंसीबेंगलुरू : कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के प्रति अपना विश्वास जताते हुए राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार के 9 मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है और 15 विधायक भी इस्तीफा देने को तैयार हैं। येदियुरप्पा के निकट सहयोगी ने यह जानकारी दी।
सहयोगी ने बताया कि मंत्रियों ने अपने इस्तीफे शनिवार देर रात येदियुरप्पा को सौंपे। मंत्रियों ने यह निर्णय करने का अधिकार येदियुरप्पा को सौंप दिया कि उन्हें अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री डी.वी. सदानंद गौड़ा अथवा पार्टी के राष्ट्रीय नेताओं को कब और कहां सौंपना है।
येदियुरप्पा के समर्थकों द्वारा शक्ति का यह प्रदर्शन ऐसे समय किया गया है जब गौड़ा पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मिलने रविवार को नई दिल्ली पहुंचने वाले हैं। गौड़ा मंत्रिमंडल में फेरबदल पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से वार्ता भी करने वाले हैं।
उल्लेखनीय है कि सर्वोच्च न्यायालय ने येदियुरप्पा पर भ्रष्टाचार के लगे आरोपों की जांच के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने का आदेश दिया है।
First Published: Sunday, May 13, 2012, 16:43