राघव राजन ही हैं बिट्टी मोहंती, मिले सुराग?-Raghav Rajan is Bitti Mohanty – proof found?

राघव राजन ही हैं बिट्टी मोहंती, मिले सुराग?

राघव राजन ही हैं बिट्टी मोहंती, मिले सुराग?ज़ी न्यूज ब्यूरो

हैदराबाद: जर्मन महिला रेप कांड के आरोपी बिट्टी मोहंती की पहचान हो गई है। सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि राघव राजन ही बिट्टी मोहंती हैं। खबरों के मुताबिक केरल पुलिस को ओडिशा के पूर्व डीजीपी और बिट्टी मोहंती के पिता के घर से कुछ ऐसे सरकारी दस्तावेज हासिल हुए हैं जिसके आधार पर यह कहां जा रहा है कि राघव राजन ही बिट्टी मोहंती है।

पुलिस के सामने अभी भी बड़ी चुनौती है कि क्या बिट्टी मोहंती और राघव राजन एक ही व्यक्ति है।

यह दावा किया गया है कि वह 2006 में पेरोल पर राजस्थान से फरार होने के बाद केरल में ‘राघव राजन’ के नाम से रह रहा था। वर्ष 2006 में 26 वर्षीय जर्मन महिला से बलात्कार करने के मामले में बिट्टी को सात वर्ष की सजा हुई थी।

बिट्टी जर्मन महिला से बलात्कार के आरोप में राजस्थान के अलवर में सात साल की जेल की सजा काटने के दौरान पेरोल से फरार हो गया था। उसे सात साल बाद पिछले हफ्ते गिरफ्तार किया गया था।

एक विशेष जांच दल (एसआईटी) को जिम्मेदारी दी गयी है कि वह बिट्टी की पहचान स्थापित करने के लिए ज्यादा से ज्यादा सबूत इकट्ठा करे । बिट्टी केरल में राघव राजव के नाम से रह रहा था । वह एक सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक में नौकरी भी कर रहा था ।

First Published: Thursday, March 14, 2013, 09:17

comments powered by Disqus