राजस्थान में फिर बढ़ गई सर्दी - Zee News हिंदी

राजस्थान में फिर बढ़ गई सर्दी

जयपुर: राजस्थान में गुरुवार को सबसे कम 1.9 डिग्री सेल्सियस तापमान चुरू में दर्ज किया गया है। मौसम विभाग के प्रवक्ता के अनुसार पिछले चौबीस घंटों के दौरान रात के तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आई है।

 

माउंट आबू और श्रीगंगानगर में दो डिग्री ,पिलानी में 3.3 डिग्री , ऐरनपुरारोड में 4.6 डिग्री ,वनस्थली में 5.6 डिग्री ,जैसलमेर में 6 डिग्री ,बीकानेर में 6.8, फलौदी में 7.5, बाडमेर में 8.6, जोधपुर में 9,चितौडगढ में 9.4, भरतपुर में 9.5,सवाई माधोपुर में 10.2, जयपुर में 10.3, बूंदी में 10.6,डबोक में 10.8, कोटा में 12.6, झालावाड में 13.6 और रावतभाटा में 14.1 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। (एजेंसी)

First Published: Thursday, February 16, 2012, 10:44

comments powered by Disqus