Last Updated: Thursday, December 27, 2012, 14:47
जयपुर : राजस्थान में आज सबसे कम 2.4 डिग्री सैल्सियस तापमान माउंट आबू में दर्ज किया गया।
मौसम विभाग के प्रवक्ता के अनुसार चूरू 3.7,श्रीगंगानगर 5.1,पिलानी 5.5,चितौड़गढ़ 5.8,जयपुर 7,बीकानेर 7.7,जोधपुर शहर 9,कोटा,अजमेर 9.4और जैसलमेर में11.2डिग्री सैल्सियस तापमान दर्ज किया गया।
गुलाबी नगरी जयपुर समेत कई शहरों में कल के मुकाबले आज तापमान बढने के बावजूद कड़ाके की सर्दी जारी है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, December 27, 2012, 14:47