Last Updated: Saturday, January 12, 2013, 14:44
जयपुर : राजस्थान में अजमेर जिले के भिनाय थाना इलाके के रामलया गांव में शुक्रवार को एक महिला अपने तीन बच्चों के साथ कुएं में कूद कर आत्महत्या कर ली।
पुलिस सूत्रों के अनुसार पारिवारिक विवाद के चलते रोडी (35) अपने सात से पांच साल उम्र के दो बेटों चम्पालाल, मुकेश एवं बेटी पूजा के साथ कुएं में कूद गई।
ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने चारों को बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए। पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, January 12, 2013, 14:44