राजोआना की फांसी के विरोध में पंजाब बंद - Zee News हिंदी

राजोआना की फांसी के विरोध में पंजाब बंद



ज़ी न्यूज ब्यूरो


 

नई दिल्ली/चंडीगढ़ : पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की हत्या के दोषी बलवंत सिंह राजोआना को दी जाने वाली फांसी की सजा के विरोध में बुधवार को बुलाए गए राज्यव्यापी बंद के कारण आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। जानकारी के अनुसार, दिल्‍ली-लुधियाना हाइवे को बंद कर दिया गया है। पंजाब के कई शहरों में विरोध-प्रदर्शन किया गया। हिमाचल और हरियाणा रुट पर बसों के परिचालन को भी बंद कर दिया गया। राज्‍य में कई जगहों पर सड़क जाम के अलावा पटियाला प्रदर्शनकारियों ने पथराव भी किया।
संपूर्ण बंद की वजह से दुकानें और वाणिज्यिक प्रतिष्ठान बंद हैं जिनसे आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। राजोआना को दी जाने वाली फांसी के विरोध में कट्टरपंथी सिख संगठनों एवं अन्य सामाजिक संगठनों की ओर से यह बंद बुलाया गया है। महिलाओं की ओर से भगवा रंग का दुपट्टा ओढ़े जाने, सिखों की ओर से भगवा रंग की पगड़ी बांधे जाने और घरों के साथ-साथ वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों में भगवा झंडे फहराने से पूरा पंजाब भगवामय नजर आ रहा है। दुकानें, वाणिज्यिक प्रतिष्ठान, दफ्तर और विभिन्न शैक्षणिक संस्थान बंद हैं । राज्य के शैक्षणिक संस्थानों की ओर से आज तय परीक्षाएं टाल दी गई हैं। राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों पर यातायात काफी कम देखा गया । ज्यादातर निजी और सरकारी बसें सड़कों से नदारद हैं।

 

निषेधाज्ञा यानी पांच या इससे अधिक लोगों के एक साथ इकट्ठा होने पर लगी पाबंदी के बावजूद सिखों ने राजोआना के समर्थन में छोटे-छोटे जुलूस निकाले । राजोआना फिलहाल पटियाला के सेंट्रल जेल में बंद है। पंजाब और चंडीगढ़ में बड़ी तादाद में सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है ताकि कड़ी निगरानी रखी जा सके । कट्टरपंथी दल खालसा, खालसा एक्शन कमिटी, खालसा मिशन संगठनों ने सिख समुदाय से अनुरोध किया है कि वह स्वैच्छिक तरीके से अपने कारोबारी प्रतिष्ठान बंद कर दें और दिन भर के बंद को शांतिपूर्ण रखें।

 

शिरोमणि अकाली दल और कांग्रेस सहित राजनीतिक दलों ने राजोआना का समर्थन कर उसकी फांसी की सजा माफ करने की मांग की है । हालांकि, शिरोमणि अकाली दल के गठबंधन सहयोगी भाजपा ने यह कहते हुए अपना आतंकवाद विरोधी रुख कायम रखा है कि कानून को अपना काम करने देना चाहिए ।

 

इसी बीच पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल आज प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति से मिलकर इस मामले में हस्तक्षेप की मांग करने वाले हैं। पंजाब में बेअंत सिंह हत्या मामले में दोषी ठहराए गए बलवंत सिंह राजोआना को दी जाने वाली फांसी के विरोध में कट्टरपंथी सिख संगठनों के आज बंद के आह्वान से राज्य के विभिन्न हिस्सों में सामान्य जनजीवन पर असर पड़ा। पटियाला से मिली रिपोर्ट के अनुसार शहर में बंद का पूरा असर है। वहीं के केंद्रीय जेल में राजोआना बंद है। चंडीगढ़ सत्र अदालत के आदेश के तहत उसे 31 मार्च को फांसी दी जानी है।

First Published: Wednesday, March 28, 2012, 16:58

comments powered by Disqus