Last Updated: Saturday, March 24, 2012, 18:05
चंडीगढ़ : पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने कहा कि उनकी सरकार फांसी की सजा पाए बलवंत सिंह राजोआना से जुड़े मामले में हरसंभव कानूनी उपाय करेगी। शिरोमणि अकाली दल की कोर कमेटी इस मुद्दे पर चर्चा के लिए रविवार को बैठक करेगी।
बादल ने यहां और पटियाला में पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘मेरी सरकार कानूनी विशेषज्ञों से मशविरा कर रही है। राजोआना मामले से संबंधित सभी कानूनी उपाय किए जाएंगे।’ गौरतलब है कि कल अकाल तख्त ने उन्हें और सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रमुख अवतार सिंह मक्कड़ को निर्देश दिया कि वे राजोआना के बचाव के प्रयास करें। राजोआना को पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की हत्या के मामले में फांसी की सजा सुनाई गई है।
अकाल तख्त ने एसजीपीसी प्रमुख को राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से मिलने का भी निर्देश दिया था ताकि राजोआना की फांसी की सजा पर रोक लगाई जा सके। राजोआना को पटियाला सेंट्रल जेल में 31 मार्च को फांसी दी जानी है।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, March 24, 2012, 23:35