Last Updated: Wednesday, November 16, 2011, 12:23
मुंबई : शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे ने बुधवार को कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी के नौकरी के लिए महाराष्ट्र जाने वाले उत्तर प्रदेश के लोगों के संबंध में दिए गए बयान पर उन्हें आड़े हाथों लेते हुए कहा कि विस्थापित लोगों की जनसंख्या से मुंबई का नाश हो गया है, लेकिन उनकी पार्टी ने कभी ऐसे लोगों को भिखारी नहीं कहा।
ठाकरे ने शिवसेना के मुखपत्र सामना के बुधवार के अंक में प्रकाशित संपादकीय में लिखा है, ‘मुंबई और महाराष्ट्र के शेष हिस्सों में उत्तर प्रदेश से बड़ी संख्या में आए लोगों से प्रदेश एक तरह से लकवाग्रस्त हो गया है और प्रवासी लोगों ने शहर का नाश कर दिया है। लेकिन हमने कभी उन्हें भिखारी नहीं कहा। भूख की कोई जाति या धर्म नहीं होता। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश से विस्थापित मजदूर दिल्ली और अन्य राज्यों में भी जाते हैं। ठाकरे ने कहा कि लेकिन राहुल गांधी ने केवल महाराष्ट्र और पंजाब की बात की, जहां लोग आत्मसम्मान वाले हैं और उनमें संघर्ष करने की भावना है। इन राज्यों ने कभी खुद को नेहरू गांधी परिवार के सामने समर्पित नहीं किया। राहुल गांधी ने मायावती सरकार पर भ्रष्ट और गरीबों के प्रति असंवेदनशील होने का आरोप लगाते हुए सोमवार को इलाहाबाद के पास फूलपुर में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा था, ‘उत्तर प्रदेश के लोग काम के लिए जहां भी जाते हैं उनकी कड़ी मेहनत के लिए तारीफ की जाती है। लेकिन आप कब तक महाराष्ट्र में जाकर भीख मांगोगे? पंजाब में कब तक मजदूरी करोगे?’
ठाकरे ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए विस्थापित लोगों को भी नसीहत दे डाली, ‘सीमा में रहें।’ उन्होंने लिखा है, ‘आपको रोजी रोटी कमाने आना है इसलिए अपनी सीमाओं में रहना सीखिए।’
First Published: Wednesday, November 16, 2011, 20:54