राहुल के रवैये से टीम अन्ना निराश : बेदी - Zee News हिंदी

राहुल के रवैये से टीम अन्ना निराश : बेदी

नई दिल्ली : पूर्व पुलिस अधिकारी व सामाजिक कार्यकर्ता किरण बेदी ने कहा कि भ्रष्टाचार विरोधी अभियान में राहुल गांधी की ओर से समर्थन नहीं मिलने पर टीम अन्ना को निराशा हुई क्योंकि उन्हें उम्मीद थी कि वे यह सुनिश्चित करने के लिए मिलकर काम करेंगे कि जन लोकपाल विधेयक संसद में पारित हो सके.


ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन द्वारा आयोजित एक परिचर्चा में किरण बेदी ने कहा कि आंदोलन को राहुल गांधी का समर्थन नहीं मिलने से टीम अन्ना के सदस्यों को आश्चर्य हुआ. कांग्रेस महासचिव ने अन्ना के अनशन की आलोचना की थी और कहा था कि वक्त की मांग सिर्फ सख्त लोकपाल नहीं है बल्कि इसे चुनाव आयोग जैसा संवैधानिक निकाय बनाया जाना चाहिए.


किरण बेदी ने कहा कि न्यायिक जवाबदेही विधेयक संसद में लाए जाने संबंधी सरकार के वादे के बाद टीम अन्ना न्यायपालिका को लोकपाल के दायरे में लाए जाने की मांग समाप्त करने पर सहमत हो गई. उन्होंने कहा कि विधेयक के मसौदा प्रारूप में न्यायिक भ्रष्टाचार को शामिल नहीं किया गया है. हम न्यायपालिका को लोकपाल के दायरे में लाए जाने की मांग समाप्त करने पर सहमत हो गए क्योंकि सरकार ने वादा किया था कि वह न्यायिक जवाबदेही विधेयक में न्यायिक भ्रष्टाचार को शामिल करेगी। हम अब न्यायपालिका को लोकपाल के दायरे में लाने की मांग करेंगे.


किरण बेदी ने कहा कि हम विधेयकों या कानूनों के बारे में नहीं पढ़ते. यह प्रमुख वकीलों, न्यायाधीशों, सांसदों के लिए छोड़ दिया गया है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चैनल को सिर्फ संसद की कार्यवाही का ही सीधा प्रसारण नहीं करना चाहिए बल्कि यह घोषणा भी करनी चाहिए कि किस विधेयक पर चर्चा हो रही है.


First Published: Friday, September 16, 2011, 19:36

comments powered by Disqus