राहुल के सामने विरोध प्रदर्शन - Zee News हिंदी

राहुल के सामने विरोध प्रदर्शन

लखनऊ : आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में टिकट बांटने में कथित गडबड़ियों के विरोध में मंगलवार को स्थानीय हवाई अड्डे पर 10-12 कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राहुल गांधी के वाहन के सामने आकर विरोध प्रदर्शन करने की कोशिश की, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें बल पूर्वक हटा दिया।

 

राहुल पांच दिवसीय दौरे पर मंगलवार सुबह अमौसी हवाई अड्डा पहुंचे। वह बाराबंकी के लिए जा रहे थे कि इसी बीच लगभग आठ दस कांग्रेसी कार्यकर्ता राहुल गांधी की गाड़ी के सामने आ गए और सुरक्षाकर्मियों को उन्हें बल पूर्वक हटाना पड़ा।

 

कांग्रेस में टिकट वितरण को लेकर विरोध कर रहे लखनऊ मध्य विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेसी कार्यकर्ता मेंहदी हसन ने बताया कि लखनऊ में टिकट वितरण को लेकर पक्षपात और मनमानी की गई और दबबदलू को टिकट देकर उन्हें उपकृत किया गया और निष्ठावान कांग्रेसियों की उपेक्षा की गई है।

 

हसन का आरोप है कि लखनऊ मध्य विधानसभा सीट से सपा और बसपा के सदस्य रहे और हाल ही कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए फाकिर सिदद्की को टिकट दे दिया गया, जबकि निष्ठावान कांग्रेस कार्यकर्ता एवं प्रदेश पार्टी के प्रवक्ता सुबोध श्रीवास्तव का टिकट काट दिया गया। हाल ही में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने श्रीवास्तव के टिकट काटे जाने का विरोध कर रहे लोगों को आश्वासन दिया था कि भूल को सुधारा जाएगा और उनकी मुलाकात राहुल गांधी से कराई जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, November 22, 2011, 15:02

comments powered by Disqus