Last Updated: Monday, October 1, 2012, 21:59
लखनऊ :उत्तर प्रदेश में एक ट्रेन में लड़की से छेड़खानी के आरोप में गिरफ्तार आईएएस शशि भूषण सुनील को निलम्बित कर दिया गया है। आरोपी अफसर यूपी में तकनीकी शिक्षा विभाग में विशेष सचिव हैं। लखनऊ मेल में यात्रा के दौरान आरोपी अफसर के खिलाफ एक लड़की ने छेड़खानी का आरोप लगाया था।
गृह विभाग के सचिव सुभाष शर्मा ने संवाददाताओं को बताया कि छेड़छाड़ के आरोपी आईएएस अधिकारी शशि भूषण को निलम्बित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2001 बैच के आईएएस अधिकारी भूषण के खिलाफ कथित पीड़ित लड़की की मां की तहरीर पर मामला दर्ज किया गया है।
शर्मा ने इस सम्बन्ध में दर्ज प्राथमिकी के हवाले से बताया कि भूषण गाजियाबाद से लखनऊ मेल में द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित डिब्बे में सवार हुए थे और जब लड़की की मां शौचालय गयी थी, तभी भूषण ने कथित तौर पर लड़की को अकेली पाकर उससे छेड़खानी की। (एजेंसी)
First Published: Monday, October 1, 2012, 12:32