`लैला खान,उसके परिवार की हत्या धन के लिए की गई`

`लैला खान,उसके परिवार की हत्या धन के लिए की गई`

`लैला खान,उसके परिवार की हत्या धन के लिए की गई`मुम्बई : अभिनेत्री लैला खान और उसके परिवार के पांच सदस्यों की हत्या को जुनून में किए गए अपराध के रूप में देखा जा रहा था लेकिन अब यह विशुद्ध रूप से मौद्रिक लाभ के लिए की गयी हत्या के रूप में सामने आया है।

आरोपपत्र के अनुसार आरोपी परवीज टाक ने लैला और उसके परिवार के सदस्यों की हत्या इसलिए कर दी क्योंकि उनमें से तीन ने अपनी कमाई उसके साथ साझा करने से इनकार कर दिया था।

आरोपपत्र में कहा गया है, ‘वर्ष 2010 में, लैला की बहनें-अजमीना, जारा और रेशमा काम करने के लिए शेख नामक व्यक्ति के साथ दुबई गयी थी और शेख की टाक से जान पहचान थी। जब वे लौटकर आयीं तब उन्होंने अपनी कमाई साझा करने से इनकार कर दिया। टाक को उनसे खुन्नस हो गयी और उसने उनकी संपत्ति हड़पने के लिए उनकी हत्या की साजिश रच डाली। ’ इससे पहले अपराध शाखा ने कहा था कि लैला की मां सेलिना की आसिफ खान से शादी हुई थी (उनके दो पहले दो पति नादिर पटेल और टाक थे) जबकि वह टाक से कहती थी कि आसिफ उनका भाई है। हालांकि टाक को हमेशा शक था कि सेलिना और आसिफ के बीच (गलत) संबंध है।

अपराध शाखा ने कहा था कि टाक को आसिफ के परिवार से संपर्क रखना पसंद नहीं था और वह परिवार के दुबई चले जाने से अकेला महसूस करने लगा क्योंकि उसके पास पासपोर्ट नहीं था।

लेकिन टाक के खिलाफ दायर हजार पृष्ठों के आरोपपत्र में कहा गया है कि लैला और उसके परिवार के सदस्यों की हत्या की वजह उसकी बहनों का अपनी कमाई टाक के साथ साझा करने से इनकार करना था।

टाक को लैला (30), उसकी मां शेलिना (51), बड़ी बहन आजमीना (32), जुड़वे भाई बहन जारा एवं इमरान (25) तथा अन्य रिश्तेदार रेशमा की हत्या के मामले में आरोपी बनाया गया है। (एजेंसी)

First Published: Friday, October 5, 2012, 22:42

comments powered by Disqus