Last Updated: Thursday, July 5, 2012, 23:29
पाक मूल की लापता बॉलीवुड अभिनेत्री लैला खान की गत वर्ष महाराष्ट्र में परिवार के सदस्यों के साथ हत्या कर दी गई है। यह दावा लैला के अपहरण मामले में मुख्य आरोपी परवेज इकबाल टाक ने किया है जिस पर लैला के पिता ने संदेह जताया है।