लोकायुक्त पर उर्जा मंत्री की टिप्पणी की सीडी चुनाव आयोग को भेजी - Zee News हिंदी

लोकायुक्त पर उर्जा मंत्री की टिप्पणी की सीडी चुनाव आयोग को भेजी

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने प्रदेश के लोकायुक्त न्यायमूर्ति एन के मेहरोत्रा के बारे में उर्जा मंत्री रामदेव उपाध्याय की व्यक्तिगत टिप्पणियों के मामले को चुनाव आयोग को भेज दिया है।

 

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी उमेश सिन्हा ने संवाददाताओं को बताया, उर्जा मंत्री की लोकायुक्त के बारे मे की गयी टिप्पणी के संबंध में हाथरस के जिलाधिकारी ने यह दिशा निर्देश मांगा था कि क्या वह आदर्श आचार संहिता के दायरे में आती है अथवा नहीं। बहरहाल, इस मामले को चुनाव आयोग को संदर्भित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि यह मामला व्यक्तिगत आरोप का है और इसलिए इसे चुनाव आयोग को संदर्भित कर दिया गया है।

 

उल्लेखनीय है कि हाथरस के जिलाधिकारी ने एक जनसभा में लोकायुक्त मेहरोत्रा के बारे में उर्जा मंत्री उपाध्याय द्वारा की गयी टिप्पणियों से संबंधित एक सीडी मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिन्हा को भेजी थी।
हाथरस के जिलाधिकारी सुहास एल वाई ने रविवार को बताया था, उर्जा मंत्री के भाषण के बारे में मुझे रिपोर्ट देने को कहा गया है, जिसके बाद मैंने उसकी एक सीडी मुख्य निर्वाचन अधिकारी को भेज दी है।

 

गौरतलब है कि बीते शुक्रवार को हाथरस में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उर्जा मंत्री उपाध्याय ने कहा था, मेरे लोकायुक्त मेहरोत्रा से अच्छे संबंध हैं, वरना मैं उच्चतम न्यायालय जाकर उन्हें उनके पद से हटवा चुका होता।  (एजेंसी)

First Published: Monday, January 2, 2012, 22:37

comments powered by Disqus