'विकास कार्यों में बाधा डाली रही हैं मायावती' - Zee News हिंदी

'विकास कार्यों में बाधा डाली रही हैं मायावती'



रायबरेली : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी वाड्रा ने राज्य की मायावती सरकार पर विकास कार्यों में बाधा डालने का आरोप लगाते हुए सोमवार को जनता का राज्य के सर्वागीण विकास के लिये कांग्रेस को वोट देने का आहवान किया। प्रियंका ने बछरावां विधानसभा क्षेत्र के जनई क्षेत्र में आयोजित चुनावी जनसभा में कहा कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी आपके लिए काफी काम करना चाहते हैं, लेकिन राज्य की सरकार रुकावटें पैदा कर रही है।

 

दूसरे राज्यों में राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी जैसी केन्द्रीय योजनाएं अच्छी तरह से चल रही हैं लेकिन उत्तर प्रदेश में उनका ठीक ढंग से क्रियान्वयन नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि अगर केंद्र तथा उत्तर प्रदेश दोनों जगह कांग्रेस की सरकार हो तो यह राज्य काफी तेजी से तरक्की कर सकता है। क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी राजा राम त्यागी के पक्ष में वोट देने की अपील करते हुए प्रियंका ने कहा कि पिछले 22 वर्षों के दौरान प्रदेश में रही गैर कांग्रेसी सरकारों के कार्यकाल में भ्रष्टाचार और अपराध तेजी से बढ़ा, जबकि विकास की पूरी तरह उपेक्षा हुई, नतीजतन यह सूबा प्रगति की दौड़ में पीछे रह गया।

 

उन्होंने मतदाताओं का अपने तथा अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए बड़ा फैसला लेने का आहवान करते हुए कहा कि वह यहां वोटरों को होशियार करने आई हैं ताकि वे गलत प्रत्याशी को चुनकर अगले पांच साल तक पछताते न रहें। प्रियंका ने कहा कि आपके बच्‍चों को स्कूल चाहिए, रोजगार के बेहतर अवसर चाहिए। सिर्फ कांग्रेस ही आपके अच्‍छे भविष्य के लिए काम कर सकती है।

(एजेंसी)

First Published: Monday, February 13, 2012, 15:12

comments powered by Disqus