Last Updated: Saturday, May 12, 2012, 15:32
तिरुवनंतपुरम : माकपा के वरिष्ठ नेता वी.एस. अच्युतानंदन ने शनिवार को अपने प्रतिद्वंद्वी पिनरई विजयन को चेतावनी दी कि बहुत जल्द ही उनका हाल एस.एस. डांगे जैसा होगा। डांगे को पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखाया था।
केरल के पूर्व मुख्यमंत्री अच्युतानंदन ने यह बयान माकपा के पूर्व नेता टी.पी. चंद्रशेखरन (51) की हाल में हुई हत्या के बाद दिया है। इस हत्याकांड के बाद विजयन ने चंद्रशेखरन को गद्दार कहा था। अच्युतानंदन को चंद्रशेखरन का करीबी माना जाता है, और उन्होंने विजयन के बयान का विरोध किया है। एक सप्ताह से भी कम समय में दूसरी बार विजयन पर निशाना साधते हुए माकपा के 88 वर्षीय संस्थापक नेता अच्युतानंदन ने कहा कि प्रदेश सचिव का रुख उसी तरह निरंकुश है जैसा 1964 में अविभाजित भाकपा के अलग होने के मौके पर दिवंगत एस ए डांगे ने अपनाया था।
उन्होंने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘मैं उन 30 लोगों में से हूं जो 1964 में आंदोलन में सुधारवादी चलन के खिलाफ हमारे संघर्ष को समाप्त करते हुए भाकपा राष्ट्रीय परिषद से बाहर आये थे। तब डांगे ने हमें वर्ग शत्रु और विश्वासघाती कहा था। जो बागियों को विश्वासघाती तथा भगोड़ा कह रहे हैं, वे उसी तरह की निरंकुश सोच वाले हैं।’
अच्युतानंदन ने कहा, ‘हमारी पार्टी कांग्रेस की तरह नहीं है जहां निचले स्तर पर आला कमान के फैसलों को थोपा जाता है। हमारा तरीका किसी मुद्दे पर रुख अख्तियार करने से पहले पार्टी के भीतर विस्तृत बातचीत करने का है।’
(एजेंसी)
First Published: Saturday, May 12, 2012, 21:02