Last Updated: Thursday, May 31, 2012, 21:33

नई दिल्ली : ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ब्रिटेन की नौदिवसीय यात्रा से गुरुवार शाम यहां लौट आए। इस मौके पर मंत्रियों, विधायकों और समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया। पटनायक के स्वागत को शक्ति प्रदर्शन और सत्तारूढ बीजद में टूट संबंधी अटकलों को विराम देने के तौर पर देखा जा रहा है।
पटनायक का मंत्रियों प्रफुल्ल घदई, रघुनाथ मोहंती और डीपी मिश्र सहित कई अन्य नेताओं ने फूल देकर स्वागत किया। बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता बैनर और तख्तियां लेकर सुरक्षा घेरा तोडकर हवाई अड्डा परिसर में घुस गए और उन्होंने ‘नवीन पटनायक जिंदाबाद’ और ‘नवीन हमारे नेता हैं’ नारे लगाए।
पटनायक मुस्कुराये और लोगों की तरफ हाथ हिलाते हुए अपने आवास नवीन निवास चले गये। बीजू पटनायक हवाई अड्डे से नवीन निवास तक का पूरा रास्ता बीजद कार्यकर्ताओं और आम जनता से भरा हुआ था जो ढोल नगाड़े बजा रहे थे और पटाखे चला रहे थे।
इससे पहले, ओडिशा में सत्तारूढ बीजद के भीतर दरार की खबरों के बीच मुख्यमंत्री नवीन पटनायक गुरुवार को लंदन से स्वदेश लौट आए । नवीन ने कहा कि वह भुवनेश्वर पहुंचने पर इस घटनाक्रम पर विचार करेंगे।
मुख्यमंत्री का इशारा बीजद के कद्दावर सांसद प्यारीमोहन महोपात्र का विधायकों के साथ बैठक करने के मद्देनजर पार्टी में दरार पड़ने की खबरों की ओर था। नवीन ने संवाददाताओं से कहा कि मैं समझता हूं कि मेरी अनुपस्थिति में कुछ घटनाएं घटी। मैं भुवनेश्वर पहुंचने के बाद इसे देखूंगा। यहां आने के कुछ देर बाद ओडिशा के मुख्यमंत्री ने पार्टी सांसद वैजयंत पांडा और पिनाकी मिश्रा से चर्चा की और कहा कि वह भुवनेश्वर पहुंचने के बाद पार्टी के सदस्यों से विचार-विमर्श करेंगे।
उन्होंने कहा कि मैं निश्चित तौर पर यह देखूंगा कि क्या किया जाना चाहिए। सोमवार को महापात्र और विधायकों के बीच बैठक के बाद से राज्य में सत्तारूढ बीजद में दरार पड़ने की अटकलें लगनी शुरू हो गई है। बहरहाल, महापात्र ने कहा कि नवीन पटनायक को मुझसे कोई खतरा नहीं है। वह मुख्यमंत्री के तौर पर पूरी तरह से सुरक्षित है क्योंकि वह बीजद के नेता हैं।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, May 31, 2012, 21:33