शपथ लेने से पहले सीडी मामले में वीरभद्र बरी

शपथ लेने से पहले सीडी मामले में वीरभद्र बरी

शिमला : हिमाचल प्रदेश के मनोनित मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को मंगलवार को उस समय बड़ी राहत मिली जब एक अदालत ने भ्रष्टाचार और साजिश के आरोपों से जुड़े बहुप्रचारित सीडी मामले में उन्हें बरी कर दिया।

सिंह को अदालत से यह राहत ऐसे समय में मिली है जब वह रिकार्ड छठी बार कल प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे।

विशेष न्यायाधीश बीएल सोनी ने यहां खुली अदालत में अपना फैसला सुनाते हुए कहा,‘इस बारे में कोई मामला नहीं बनता है क्योंकि एक भी गवाह ने अभियोजन पक्ष के साक्ष्य का समर्थन नहीं किया है।’

अदालत ने कांग्रेस नेता को 1989 में मुख्यमंत्री कार्यकाल से जुड़े इस मामले में उन्हें बरी कर दिया।

78 वर्षीय सिंह कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं अन्य नेताओं से मंत्रिमंडल के गठन के बारे में चर्चा करने के लिए दिल्ली आए हुए थे और यहां वापस आने पर वह सीधे अदालत गए।

जब फैसला सुनाया जा रहा था तब वीरभद्र खचाखच भरे अदालत में मौजूद थे। (एजेंसी)

First Published: Monday, December 24, 2012, 20:42

comments powered by Disqus