Last Updated: Friday, November 25, 2011, 07:13
चेन्नई : द्रमुक प्रमुख एम करुणानिधि ने कृषि मंत्री शरद पवार पर हमले की कड़ी निन्दा की और कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति इतनी ‘खराब’ देखकर ठीक नहीं लगता।
उन्होंने एक बयान में कहा, ‘एक केंद्रीय मंत्री पर हमला किया जाना जब वह किसी सार्वजनिक समारोह में शामिल हो रहा हो और राजधानी में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति इतनी खराब होना खुद में ठीक नहीं है।’ इस तरह की गतिविधियों में लिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए करुणानिधि ने कहा, ‘यह सुनिश्चित करना सरकार का दायित्व है कि आगे से इस तरह की घटनाएं घटित नहीं हों।’
पवार को नई दिल्ली में गुरुवार को एक युवक ने थप्पड़ मार दिया था। इस युवक का दावा था कि उसने ऐसा भ्रष्टाचार और महंगाई के खिलाफ किया।
(एजेंसी)
First Published: Friday, November 25, 2011, 12:44