Last Updated: Friday, October 5, 2012, 18:18
मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में आज प्रसिद्ध शराब व्यवसाई पोंटी चड्ढा के पुश्तैनी मकान पर गोली चलने की आवाज से शहर में सनसनी फैल गयी।
पुलिस क्षेत्राधिकारी आर एस गौतम ने बताया है कि सिविल लाइन इलाके में स्थित चडढा के पुश्तैनी मकान पर आज सुबह गोली चलने की आवाज सुनकर पुलिस टीम वहां पहुंची।
उन्होंने बताया है कि घर के एक सदस्य 21 वर्षीय हरवीर सिंह ने बताया कि वह सुबह अपनी पिस्टल चेक करने के लिए फायर किया था और वह आवाज उसी की थी।
गौतम ने बताया कि इस संबंध में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी है और न ही कही किसी तरह का तनाव है।
इस बीच दिल्ली में चडढा परिवार की कंपनी वेव इन्फ्राटेक के संयुक्त प्रबंध निदेशक मनप्रीत सिंह चडढा ने एक लिखित बयान जारी करके कहा , ’मै मुरादाबाद के अपने पुश्तैनी मकान पर गोली चलने की अफवाह के बारे में यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि ऐसी किसी घटना के समय मै और मेरे पिता ( पोंटी चडढा ) मुरादाबाद में नहीं थे। ’ उन्होंने यह भी कहा , ’ हमने यह खबर दिल्ली में देखी है , जबकि हकीकत यह है कि हम मुरादाबाद के अपने पुश्तैनी मकान को 17 साल पहले ही छोड़ चुके है। ’ (एजेंसी)
First Published: Friday, October 5, 2012, 11:12