शरीर से जुड़ी दो बहनों का ऑपरेशन शुरू

शरीर से जुड़ी दो बहनों का ऑपरेशन शुरू

बैतूल: जन्म से ही शरीर से जुड़ी दो बहनों स्तुति और आराधना को अलग करने लिए मध्य प्रदेश के बैतूल में उनका ऑपरेशन शुरू हो गया है। ऑपरेशन तीन चरणों में होगा और इसमें 10 घंटे लग सकते हैं। ऑपरेशन की सफलता के लिए प्रार्थनाओं व दुआओं का दौर जारी है।

बैतूल के पाढर मिशन अस्पताल में बुधवार सुबह स्तुति और आराधना को ऑपरेशन थिएटर ले जाया गया। चिकित्सकों का कहना है कि दोनों को बेहोशी का इंजेक्शन दिया गया है। दोनों की स्थिति पर तीन घंटे तक नजर रखने के बाद उनके अंगों को अलग करने की प्रक्रिया शुरू होगी।

ऑपरेशन की सफलता की कामना के लिए अस्पताल से लेकर पूरे शहर में प्रार्थनाओं व दुआओं का दौर जारी है। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक दोनों के लिए दुआएं मांग रहे हैं। मोबाइल पर एसएमएस के जरिए भी शुभकामना संदेश भेजे जा रहे हैं।

गौरतलब है कि चिचोली ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले चूड़िया ग्राम की निवासी माया यादव ने दो जुलाई 2011 को जुड़वा बेटियों को जन्म दिया था। आर्थिक स्थिति अच्छी न होने के चलते यादव दंपत्ति ने अपनी दोनों बेटियों को पाढर मिशन अस्पताल को दान कर दिया था।

पाढर अस्पताल ने दोनों जुड़ी हुई बहनों को स्वीकार कर उनका लालन-पालन किया और उन्हें अलग करने के लिए प्रयास शुरू किए। राज्य सरकार की ओर से 20 लाख रुपये की मदद का भरोसा मिलने के बाद ऑपरेशन की तमाम तैयारियां की गईं, देश-विदेश के चिकित्सकों से सम्पर्क किया गया और अस्पताल प्रबंधन को इसमें सफलता मिली। कई चिकित्सकों का दल बैतूल में मौजूद है और दोनों बहनों को अलग करने के अभियान में जुट गया है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, June 20, 2012, 11:54

comments powered by Disqus