Last Updated: Friday, July 6, 2012, 19:04
बैतूल जिले के पाढर मिशन अस्पताल में जन्म से शरीर में जुड़ी दो बहनों के आपरेशन के बाद अलग की गयी आराधना की गुरुवार रात अस्पताल में मृत्यु के बाद आज गमगीन माहौल में उसके गृह ग्राम चूडिया में अंतिम संस्कार कर दिया गया।