Last Updated: Saturday, January 19, 2013, 15:23

शिमला : पहाड़ों की रानी कहे जाने वाले शिमला में हिमपात ने बीते आठ सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। मौसम विज्ञानियों ने शनिवार को यहां बताया कि शिमला ने जनवरी महीने में एक दिन में सर्वाधिक हिमपात का बीते आठ सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया। मौसम विज्ञान कार्यालय के निदेशक मनमोहन सिंह ने यहां आईएएनएस को बताया कि बीते 24 घंटे में शिमला में 38.6 सेंटीमीटर हिमपात दर्ज किया गया, जो साल 2005 के बाद से जनवरी महीने के किसी दिन में सबसे ज्यादा हिमपात है।
उन्होंने कहा, वर्ष 2005 के जनवरी में एक दिन में सबसे ज्यादा हिमपात होने का रिकॉर्ड था। 18 जनवरी को यहां 33.2 सेंटीमीटर हिमपात हुआ था। उन्होंने बताया, इस साल यहां लगातार दो दिन (17 व 18 जनवरी) को 63.6 सेंटीमीटर हिमपात हुआ। सिंह ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभों के चलते चक्रवाती हवाओं की वजह से यहां बीते दो दिनों में हिमपात व भारी बारिश हुई है।
मौसम कार्यालय के मुताबिक वर्ष 2006 से लगातार दो सालों तक जनवरी महीने में शिमला में बिल्कुल भी हिमपात नहीं हुआ था। वर्ष 2008 में पूरे महीने में केवल एक सेंटीमीटर, 2009 में 8.7 सेंटीमीटर, 2010 में 1.8 सेंटीमीटर व 2011 में 8.5 सेंटीमीटर हिमपात हुआ।
वर्ष 2005 में जनवरी महीने में 94.3 सेंटीमीटर हिमपात हुआ लेकिन यह सात दिनों (17,18, 21, 22, 27, 28 और 29) में हुआ था। जनवरी 2004 में चार दिनों (23,26,30,31) में 96.6 सेंटीमीटर हिमपात हुआ। (एजेंसी)
First Published: Saturday, January 19, 2013, 15:23