शिरडी में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को मंजूरी - Zee News हिंदी

शिरडी में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को मंजूरी






नई दिल्ली : महाराष्ट्र के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल शिर्डी में भक्तों की बढ़ती संख्या के बीच केंद्र सरकार ने वहां एक ग्रीनफील्ड अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की स्थापना के लिए सिद्धांत रूप में अनुमति प्रदान की है।

 

नागर विमानन मंत्री वायलार रवि ने गुरुवार को कहा कि सरकार ने महाराष्ट्र हवाई अड्डा विकास निगम को अहमदनगर जिला में शिरडी के समीप काकडी गांव में ग्रीनफील्ड अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा की स्थापना के लिए सिद्धांत रूप में अनुमति प्रदान कर दी है। रवि ने ईश्वरलाल शंकरलाल जैन के सवालों के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी।  (एजेंसी)

First Published: Thursday, November 24, 2011, 16:41

comments powered by Disqus