शिवसैनिकों ने शिवाजी पार्क से हटाया बाल ठाकरे का स्मारक - Shiv Sena Bal Thackeray`s temporary monument removed

शिवसैनिकों ने शिवाजी पार्क से हटाया बाल ठाकरे का स्मारक

शिवसैनिकों ने शिवाजी पार्क से हटाया बाल ठाकरे का स्मारकमुंबई: शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे के अंतिम संस्कार के एक महीने बाद शिवसैनिकों ने शिवाजी पार्क में बने अपने दिवंगत नेता के अस्थायी स्मारक को बीती रात हटा दिया।

इस अस्थायी ढांचे को हटाने की प्रक्रिया कल देर रात से आरंभ हुई। इस मौके पर मुंबई के मेयर सुनील प्रभु और शिवसेना विधायक दल के नेता सुभाष देसाई सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे। यह प्रक्रिया करीब तीन घंटे में संपन्न हुई।

ढांचे के चारों ओर लगाए गए आवरण को हटाया गया और फिर ढांचे को हटाने के लिए मिट्टी खोदने वाली मशीन का इस्तेमाल किया गया। इसके बाद मलबे को एक ट्रक में रखा गया।

अस्थायी ढांचे को हटाने की प्रक्रिया तड़के तीन बजे तक चली। यह पूरी प्रक्रिया शांतिपूर्ण रही और इस ढांचे को बनाए रखने की कुछ शिवसैनिकों की कोशिश को पुलिस ने नाकाम कर दिया।

मीडिया को इस ढांचे की तस्वीरें लिए जाने से रोका गया था। शिवेसना प्रमुख का बीते 17 नवंबर को निधन हो गया था।

शिवसेना सूत्रों का कहना है कि पार्टी बीएमसी की बैठक में स्मारक के लिए किसी वैकल्पिक स्थान को लेकर जोर देगी। बीएमसी पर शिवसेना का नियंत्रण है।

शिवसेना के वरिष्ठ नेता रामदास कदम ने कल कहा था कि उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण को दी गई जुबान पर (अस्थायी स्मारक को हटाने के बारे में ) कायम रहेंगे। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, December 18, 2012, 08:48

comments powered by Disqus