Last Updated: Friday, January 25, 2013, 16:41
ज़ी न्यूज़ ब्यूरोबेंगलुरु : कर्नाटक में भाजपा सरकार एक बार फिर संकट में घिर गई है। कर्नाटक के राज्यपाल हंस राज भारद्वाज ने मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार से आगामी 4 फरवरी को बहुमत साबित करने का आदेश दिया है। राज्यपाल से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार ने कहा कि हमारे पास स्पष्ट बहुमत है और हम निर्धारित तारीख को सदन में बहुमत साबित करेंगे।
इससे पहले दो मंत्रियों के इस्तीफा देने तथा 11 अन्य विधायकों के विधानसभा से इस्तीफा देने के निर्णय लेने की पृष्ठभूमि में कर्नाटक के राज्यपाल ने बीते मंगलवार को कहा था कि यदि राज्य में संवैधानिक संकट उत्पन्न हुआ है तो वह कार्रवाई करने के लिए तैयार है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि वह जगदीश शेट्टार सरकार को परेशान नहीं करना चाहेंगे।
उन्होंने कहा कि उन्होंने कल मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार से बातचीत की थी और मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार में कुछ भी दिक्कत नहीं है। राज्यपाल ने कहा कि मुख्यमंत्री ने उन्हें शासन व्यवस्था अच्छी तरह चलाने का आश्वासन दिया और अपराध एवं भ्रष्टाचार कम करने का वादा किया। उन्होंने कहा कि यह सरकार की जिम्मेदारी है।
First Published: Friday, January 25, 2013, 15:30