Last Updated: Friday, May 25, 2012, 16:30
भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की आरटीआई कार्यकर्ता शहला मसूद की हत्या के मामले में केन्द्रीय जांच ब्यूरो ने शुक्रवार को पांच आरोपियों के खिलाफ अदालत में चार्जशीट दायर कर दी। विशेष अदालत में सीबीआई शहला हत्याकांड के पांच आरोपियों भोपाल की जाहिदा परवेज, सबा फारूकी, शाकिब अली उर्फ डेंजर, उत्तरप्रदेश के शूटर इरफान और ताबिश खान के खिलाफ चार्जशीट पेश की। बहरहाल इस मामले के घेरे में आए भारतीय जनता पार्टी के विधायक ध्रुवनारायण सिंह का नाम चार्ज शीट में आरोपी के रूप में नहीं होने से उन्हें राहत मिल गई है।
इस अभियोग पत्र में 18 पेज की चार्ज शीट और 109 दस्तावेज शामिल हैं। चार्ज शीट पेश होने के बाद जाहिदा परवेज की वकील नफीसा खान ने आपत्ति उठाते हुए कहा कि इस मामले की जांच अभी अधूरी है और हैंडराइटिंग रिपोर्ट आनी भी बाकी है, जबकि सीबीआई के वकील ने अदालत के बाहर बताया कि चार्ज शीट पूरी जांच के बाद ही प्रस्तुत की गई है लिहाजा इसे अधूरा कहना गलत है। (एजेंसी)
First Published: Friday, May 25, 2012, 16:30