Last Updated: Sunday, September 8, 2013, 14:29
श्रीनगर : दक्षिण कश्मीर के शोपियां में गोलीबारी में चार व्यक्तियों के मारे जाने के बाद आज शोपियां और कुलगाम जिलों के हिस्सों में आज कर्फ्यू लगा दिया गया। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि कर्फ्यू शोपियां, जैनापुरा और कुलगाम पुलिस थाना क्षेत्रों में एहतियाती कदम के रूप में लगाया गया है।
प्रवक्ता ने बताया कि कानून एवं व्यवस्था बनाये रखने के लिए दोनों जिलों के अन्य क्षेत्रों में काफी संख्या में पुलिस और अर्धसैनिक बल सीआरपीएफ जवानों की तैनाती की गई है। श्रीनगर से 52 किलोमीटर दूर शोपियां के गगरान स्थित सीआरपीएफ शिविर पर हमले के बाद गोलीबारी में दो नागरिकों सहित चार व्यक्यितों के मारे जाने के बाद प्रभावित क्षेत्रों में लोगों की आवाजाही पर निषोधाज्ञा लगा दी गई।
कल की घटना के बाद शोपियां नगर और आसपास के क्षेत्रों में हिंसक प्रदर्शन हुए। मारे गए लोगों में से दो की पहचान मोहम्मद यूसुफ और तौसीफ अहमद के रूप में हुई है जो कि शोपियां के रहने वाले थे। एक अन्य युवक की पहचान कुलगाम निवासी तारिक अहमद के रूप में हुई है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, September 8, 2013, 14:29