शोपियां में चौथे दिन भी कर्फ्यू जारी

शोपियां में चौथे दिन भी कर्फ्यू जारी

शोपियां में चौथे दिन भी कर्फ्यू जारीश्रीनगर : सीआरपीएफ की गोलीबारी में 5 लोगों के मारे जाने के बाद हुई झड़पों के संदर्भ में शोपियां जिले में रविवार को लगातार चौथे दिन भी कर्फ्यू जारी है जबकि दक्षिण कश्मीर के अन्य बड़े शहरों में निषेधाज्ञा लागू है।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया ‘शोपियां में कर्फ्यू जारी है। कुलगाम, पुलवामा और काकापोरा शहरों में निषेधाज्ञा भी लागू की गई है।’उन्होंने बताया कि इन शहरों में कल प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच संघर्ष होने के बाद जानमाल की रक्षा करने और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐहतियाती कदम के तौर पर निषेधाज्ञा लागू की गई है।

पिछले सप्ताह से शोपियां में 5 लोगों की मौत हो चुकी है। 4 लोग 7 सितंबर को सीआरपीएफ की गोलीबारी में मारे गए थे। एक युवक की मौत 11 सितंबर को गागरन शिविर के बाहर प्रदर्शन कर रहे लोगों पर अर्धसैनिक बलांे की गोलीबारी में हुई थी और 13 अन्य घायल हो गए थे।

प्रदर्शनकारी इस शिविर को हटाने और 7 सितंबर को हुई गोलीबारी की घटना में लिप्त लोगों को गिरफ्तार किए जाने की मांग कर रहे थे।

गोलीबारी के बाद बृहस्पतिवार को शोपियां शहर में कफ्र्यू लगा दिया गया जो आज चौथे दिन भी जारी है।

इस बीच, लोगों के मारे जाने की घटनाओं के विरोध में सैयद अली शाह गिलानी की अगुवाई वाले, हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के कट्टरपंथी गुट के आह्वान पर की जा रही हड़ताल की वजह से आज दूसरे दिन भी कश्मीर घाटी में सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ। श्रीनगर शहर और घाटी के अन्य बड़े शहरों में ज्यादातर दुकानें, कारोबारी प्रतिष्ठान और पेट्रोल पंप बंद रहे।

सड़कों पर सरकारी वाहन नहीं चले और निजी कारें तथा ऑटो रिक्शा ही नजर आए एवं उनकी संख्या कम थी। अधिकारियों ने बताया कि शहर के संवेदनशील इलाकों में और घाटी के बड़े शहरों में ऐहतियात के तौर पर पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों को बड़ी संख्या में तैनात किया गया है।

गोलीबारी में लोगों के मारे जाने के विरोध में बृहस्पतिवार को गिलानी ने शनिवार और रविवार को दो दिन के बंद का आह्वान किया था। (एजेंसी)

First Published: Sunday, September 15, 2013, 16:06

comments powered by Disqus