Last Updated: Thursday, September 26, 2013, 13:41
ज़ी मीडिया ब्यूरोश्रीनगर: एक कम चर्चित आतंकी संगठन ‘शोहादा ब्रिगेड’ ने जम्मू क्षेत्र में हुए दो हमलों की जिम्मेदारी ली है। अपना नाम सामी-उल-हक बताते हुए संगठन के प्रवक्ता ने बताया, ‘हमने जम्मू क्षेत्र के कठुआ और सांबा में हमले किए और हमारे मुजाहिद्दीन अभी भी वहां लड़ रहे हैं।’ हक ने कहा कि वे तीन आतंकी थे और वे स्थानीय हैं ।
उसने दावा किया, ‘हमारा संपर्क हमारे एक आतंकी से टूट गया है लेकिन हम सैन्य शिविर के अंदर मौजूद अन्य दो आतंकियों के संपर्क में हैं। तीनों आतंकी स्थानीय लोग हैं।’
शोहादा ब्रिगेड आतंकी संगठन लश्कर और जैश-ए-मोहम्मद को मिलाकर बनाई गई है। हिजबुल, लश्कर जैसे आतंकी संगठन से ट्रेनिंग लेते ही है शोहादा ब्रिगेड जिसका मकसद मारे गए आतंकियों का बदला लेना होता है।
गौर हो कि जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में सेना की वर्दी पहने बड़ी संख्या में हथियारों से लैस आतंकवादियों ने एक पुलिस थाने पर हमला कर दिया है जिसमें 12 लोग मारे गए हैं। चार सुरक्षाकर्मी भी इस हमले में मारे गए हैं। एक लेफ्टिनेंट कर्नल के भी इस हमले में शहीद होने की खबर है। आतंकियों ने कठुआ जिले में थाने पर हमले के बाद साम्बा में एक सैन्य शिविर को निशाना बनाया।
First Published: Thursday, September 26, 2013, 13:20