श्रीनगर में कर्फ्यू जारी, कुछ शहरों में ढील

श्रीनगर में कर्फ्यू जारी, कुछ शहरों में ढील

श्रीनगर: कश्मीर घाटी के कई शहरों में कर्फ्यू में ढील दिए जाने के प्रशासन के फैसले के बावजूद श्रीनगर के पुराने इलाके में छठे दिन गुरुवार को भी कर्फ्यू जारी रहा। संसद हमले के दोषी अफजल गुरु को फांसी दिए जाने के बाद जम्मू एवं कश्मीर के कुछ हिस्से में कर्फ्यू लगा दिया गया था।

प्रशासन के मुताबिक श्रीनगर के पुराने हिस्से के अलावा सोपोर, बारामूला, पाटन, हंदवारा और कांगन, शोपियान, पुलवामा और अनंतनांग में भी गुरुवार को प्रतिबंध जारी रहा। प्रतिबंध बांदीपोरा जिले में भी लगाया गया है।

इस बीच, श्रीनगर जिले के राजबाग, राम मुंशी बाग, शेरगढ़ी, सद्दार, कोठीबाग, शहीद गंज, लाल बाजार, निगीन, जकूरा, नौगाम, बेमिना, पंथाचौक और परीमपोरा थाना क्षेत्र में कर्फ्यू में ढील दी गई है।

पूरे बड़गाम जिले में सुबह 10 बजे से 12 बजे दोपहर तक कर्फ्यू में ढील दी गई है। जिला मुख्यालयों को छोड़कर पुलवामा, अनंतनाग और कुलगम जिले में गुरुवार सुबह से कर्फ्यू में ढील दी गई है।

बुधवार से घाटी में किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना सामने नहीं आई है जबकि पत्थरबाजी की छिटपुट खबरें आई हैं।

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मीडिया पर प्रतिबंध लगाए जाने से इनकार किया है। उन्होंने हालांकि अफवाह को रोकने के लिए प्रशासन द्वारा इंटरनेट पर प्रतिबंध लगाए जाने की पुष्टि की है।

उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "कश्मीर में समाचार पत्रों पर कोई प्रतिबंध नहीं है। कुछ शहरों में लगे प्रतिबंध के दौरान समाचार पत्र इसके प्रसार में होने वाली दिक्कतों के मद्देनजर अखबार प्रकाशित नहीं किया जा रहा है।"

उन्होंने लिखा, "जो सरकारी प्रतिबंध की बात कह रहा है वह मुझे प्रतिबंध के आदेश की एक प्रति ला कर दे।"

घाटी में छठे दिन गुरुवार को मोबाइल और डोंगल के इंटरनेट सेवा पर रोक रहा जबकि बीएसएनएल के ब्रॉडबैंड सेवा पर इंटरनेट सुविधा उपलब्ध रही।

पिछले छह दिनों में सुरक्षा बलों के साथ हुई झड़प में तीन लोगों की जान गई है। इस दौरान प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों सहित 50 से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं।

पुलिस के मुताबिक, उत्तरी कश्मीर के सोपोर इलाके में एक पुलिसकर्मी घायल हुआ और उसे श्रीनगर के सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

राज्य पुलिस महानिदेशक अशोक प्रसाद ने इस बात से इनकार किया है कि उत्तरी कश्मीर के रफियाबाद में रविवार को हुई गोलीबारी के दौरान एक किशोर की जान चली गई थी। इस घटना के लिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल जिम्मेदार ठहराया गया है।

प्रसाद ने हालांकि, राज्य पुलिस ने इस घटना में एक किशोर के मारे जाने और चार अन्य के घायल होने के मामले की जांच की के लिए एक प्राथमिकी दर्ज कराए जाने की पुष्टि की है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, February 14, 2013, 15:44

comments powered by Disqus