श्रीलंकाई राष्ट्रपति के रिश्तेदार पर फेंकी चप्‍पलें - Zee News हिंदी

श्रीलंकाई राष्ट्रपति के रिश्तेदार पर फेंकी चप्‍पलें



ज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो/एजेंसी

 

रामेश्वरम (तमिलनाडु) : श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे के एक रिश्तेदार तिरुकुमारन नातेसन पर रामेश्‍वरम में मंगलवार को कुछ कार्यकर्ताओं के समूह ने हमला कर दिया और उन पर चप्पल फेंके और पत्‍थर भी फेंके। एमडीएमके और नाम तमिझरलियाक्कम के संदिग्ध कार्यकर्ताओं ने यहां कथित रूप से रामनाथस्वामी मंदिर के पुजारी के घर में घुसकर पत्थर और चप्पल फेंके और श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे के एक रिश्तेदार तिरुकुमारन को पूजा नहीं करने दी।

 

पुजारी आरसी आनंद दीक्षितर ने कहा कि लोग घर के अंदर घुस गए और श्रीलंका के राष्ट्रपति के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। उस वक्त तिरुकुमारन नातेसन ‘परिकरा पूजा’ करने वाले थे। पुजारी का आरोप है कि घर के अंदर पत्थर और चप्पल फेंके गए और वह मामूली तौर पर चोटिल हो गए।

 

पुजारी ने कहा कि उन्हें लग रहा था कि राजपक्षे का शासन बने रहने की मांग करते हुए पूजा की जा रही है और उन्होंने मुझे पूजा कराने को लेकर अपशब्द कहे। तिरुकुमारन पिछले तीन साल से पूजा कराने यहां आ रहे हैं।
तिरुकुमारन ने कहा कि वह अपने बेटे के लिए कुछ शांति पूजा कराने आए थे। कुछ लोगों ने अफवाह फैला दी कि श्रीलंका सरकार के भले के लिए पूजा कराई जा रही है जिसके बाद लोगों ने हमला कर दिया।

 

उन्होंने कहा कि मैंने कल शाम मंदिर में पूजा की। मैं आज पूजा करना चाहता था। यह संभव नहीं हुआ। पुलिस का कहना है कि पुजारी के घर के आसपास जवानों को तैनात कर दिया गया है। पुलिस के अनुसार, घटना के सिलसिले में एमडीएमके के दो कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है। हिंसा में शामिल 40 अन्य लोगों की तलाश है। रामेश्वरम पुजारी संघ ने घटना के मामले में शिकायत दर्ज कराई है।

First Published: Wednesday, January 11, 2012, 00:09

comments powered by Disqus