Last Updated: Friday, November 15, 2013, 13:33
लिट्टे के खिलाफ श्रीलंका की जंग में मानवाधिकार उल्लंघन के मामलों को राष्ट्रमंडल के देशों के शासनाध्यक्षों की बैठक (चोगम) में चर्चा में लाने की कुछ देशों की कोशिशों के बीच मेजबान श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे ने कहा कि वे राष्ट्रमंडल को ‘सजा देने वाले और फैसला सुनाने वाले’ निकाय में नहीं बदलें और द्विपक्षीय एजेंडा से परहेज करें।