संघर्ष के बाद हैदराबाद में निषेधाज्ञा लागू

संघर्ष के बाद हैदराबाद में निषेधाज्ञा लागू

हैदराबाद : एक युवक को छुरा भोंकने के बाद दो समुदायों के बीच हुए संघर्ष के बाद मुर्शिदाबाद थाना क्षेत्र में निषेधाज्ञा लागू कर दी गयी है । पुलिस ने बताया कि एक समुदाय के सदस्यों द्वारा दूसरे समुदाय के एक युवक को छुरा भोंकने की घटना के बाद दूसरे समुदाय के लोगों ने कल देर रात मुर्शिदाबाद क्षेत्र में पथराव शुरू कर दिया। एक घंटे के भीतर स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अपराधिक प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत मुर्शिदाबाद थाना क्षेत्र में सुबह छह बजे से 24 घंटे के लिए निषेधाज्ञा लागू कर दी गयी है। अब स्थिति नियंत्रण में और शांतिपूर्ण है। पुलिस के मुताबिक कल रात एक समुदाय का बैल भाग गया था। दूसरे समुदाय के लोगों ने जब उसे पकड़ने के प्रयास किया कुछ लोगों ने इस पर आपत्ति की और बैल छोड़ने की गुजारिश की।

इसके बाद एक युवक पर तेज धारदार हथियार से हमला किया गया । इससे दूसरे समुदाय के लोग भडक गए और पथराव करने लगे। अशांति फैलाने वालों को पकड़ने के प्रयास किये जा रहे हैं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, October 25, 2012, 11:50

comments powered by Disqus