Last Updated: Wednesday, July 11, 2012, 08:40
शिमला : नरेंद्र मोदी के धुर विरोधी के तौर पर माने जाने वाले भाजपा के पूर्व महासचिव संजय जोशी के समर्थन में अब शिमला में भी पोस्टर लगाया गया है। पार्टी के प्रतीक कमल के साथ संजय जोशी की तस्वीर का पोस्टर शहर के कई स्थानों पर नजर आ रहा है।
बहरहाल, पार्टी की राज्य इकाई पोस्टर के बारे में जानकारी नहीं होने की बात कह रही है। राज्य भाजपा प्रमुख सतपाल सत्ती ने कहा कि यदि सार्वजनिक जगहों पर पोस्टर चिपकाया गया है तो पार्टी इसका संज्ञान नहीं लेगी। इस तरह के पोस्टर सोलन जैसे अन्य शहरों में भी लगाए जाने की खबरें मिली है।
गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाना बनाते हुए इससे पहले पोस्टर कई राज्यों में लगाए जा चुके हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, July 11, 2012, 08:40