Last Updated: Tuesday, November 6, 2012, 22:11

भदोही : समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रवक्ता रामगोपाल यादव ने आज पार्टी कार्यकर्ताओं को सत्ता के अहंकार से दूर रहने की हिदायत देते हुए उन्हें अनुशासन और आम जनता से अच्छा बर्ताव करने की सीख दी। यादव ने यहां एक अभिनंदन समारोह में कहा कि राज्य की पिछली मायावती सरकार ताकत के दंभ के कारण सत्ता से बाहर हो गयी। अब सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को इस अहंकार से दूर रहना होगा। उन्हें ऐसा व्यवहार करना होगा जिससे जनता को लगे कि प्रदेश की मौजूदा सपा सरकार उनकी अपनी सरकार है।
उन्होंने कहा कि सपा के कुछ लोग अपने वाहनों पर पार्टी के ‘मिशन-2014’ के स्टिकर लगाकर चल रहे हैं। पार्टी की तरफ से ऐसा कोई निर्देश नहीं हैं और जो लोग ऐसा कर रहे हैं वे गलत हैं। यादव ने कहा कि वह मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात करके इस पर रोक लगाने को कहेंगे।
भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी के इस्तीफे की मांग सम्बन्धी सवाल पर सपा प्रवक्ता ने कहा कि उनके खिलाफ जांच हो रही है और जब तक वह पूरी नहीं हो जाती, तब तक इस्तीफा मांगना बेमानी है। उन्होंने कहा कि सपा वर्ष 2014 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिये पूरी तरह तैयार है और वह बहुत जल्द 60 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का एलान करने जा रही है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 6, 2012, 22:11