Last Updated: Tuesday, July 17, 2012, 19:38
जी न्यूज ब्यूरोमुम्बई : बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान का टेलीविजन कार्यक्रम ‘सत्यमेव जयते’ समाज के लिए जरूरी बदलावों को लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। इस कार्यक्रम ने लोगों जागरूक किया है।
‘सत्यमेव जयते’ में मैला ढोने की प्रथा दिखाए जाने के बाद महाराष्ट्र सरकार ने अगले दो दिनों में राज्य से मैला ढोने के अभिशाप को पूरी तरह समाप्त करने का निर्णय लिया है।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने मंगलवार को इस मसले को विधानसभा में उठाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह मैला ढोने वाले समुदाय के उन लोगों से मिलेंगे जिन्हें यह घृणित कार्य को करने के लिए बाध्य किया जाता है।
सूत्रों ने बताया कि कानून के जरिए इस अभिशाप को कैसे रोका जाए, मुख्यमंत्री इस बारे में अधिकारियों से चर्चा करेंगे। मैला ढोने की प्रथा पर रोक के लिए 1993 में एक कानून पारित हुआ था।
उल्लेखनीय है कि ‘सत्यमेव जयते’ के प्रस्तोता एवं अभिनेता आमिर खान ने इस मसले को लेकर सोमवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह एवं सामाजिक आधिकारिता मंत्री मुकुल वासनिक से मुलाकात की।
प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद आमिर ने बताया कि मनमोहन सिंह ने मैला प्रथा पर रोक लगाने का उन्हें भरोसा दिया।
First Published: Tuesday, July 17, 2012, 19:38