Last Updated: Friday, March 9, 2012, 08:06
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में पिछले दो-तीन दिनों में हुई हिंसा पर समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि सपा को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। सूबे में गुंडागर्दी किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि पार्टी के लिए लोग दोषी पाए गए तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। जरूरत पड़ी तो आरोपियों को पार्टी से निकाला भी जाएगा।
अखिलेश ने कहा कि मुख्यमंत्री के नाम पर फैसला शनिवार को होने वाली विधायक दल की बैठक में लिया जाएगा। पार्टी कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कौन होगा, इसका चयन शनिवार को विधायक दल की बैठक में होगा।
उन्होंने आरोप लगाया कि बीते दिनों हुई हिंसा की घटनाओं के पीछे बहुजन समाज पार्टी (बसपा) का हाथ है। अंबेडकर नगर की घटना में बसपा के नेता शामिल हैं। इस मामले में कानून अपना काम करेगा। हिंसा की साजिश में अफसर भी शामिल हैं। यहां तक कि पुराने अधिकारी नई सरकार को बदनाम कर रहे हैं। अखिलेश ने कहा कि हिंसा की घटनाओं पर कार्रवाई के लिए अफसरों को सख्त निर्देश दिए गए हैं।
सपा नेता ने कहा कि यूपी में हो रही हिंसा की घटनाओं की हम कड़ी निंदा करते हैं और िेिल भ्कुछ अप्रिय घटनाओं पर समाजवादी पार्टी ने अफसोस भी जताया है। उन्होंने दोहराया कि सपा कानून व्यवस्था बनाए रखने की पूरी तरह पक्षधर है और इस तरह की किसी भी घटना में कानून अपना काम करेगा। सपा कार्यकर्ताओं पर हिंसा के आरोपों पर अखिलेश ने कहा कि दोषी पाए जाने पर इनके खिलाफ भी कदम उठाया जाएगा। उन्होंने यह भी जोड़ा कि सपा को बदनाम करने के लिए ऐसी हरकतें कर रही हैं और हम कोई कोताही नहीं बरतेंगे।
First Published: Saturday, March 10, 2012, 00:30